भोपाल। अगर आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बहुत अधिक दिखावा करते हैं और इनकम टैक्स जमा नहीं करते तो फिर आपको सतर्क होना चाहिए, क्योंकि आपके दिखावे को देखकर और डर दिखाकर कोई भी फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर ठगी कर सकता है. ऐसा मप्र में लगातार हो रहा है, इस बार मामला राजधानी भोपाल का है. सुरेश कुमार नामक 40 साल के शख्स ने शहर के नामी ज्वैलर्स के साथ 5.20 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है, सुरेश ने ज्वेलर्स इनकम टैक्स रेड डालने की धमकी दी थी.
ठग के खिलाफ 62 मामले हो रखे हैं दर्ज:साइबर पुलिस के एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि "14 अप्रैल को उन्हें शिकायत मिली थी. इसमें बताया गया था कि आरोपी ने इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ज्वैलर्स से 9 मार्च और 19 मार्च 2023 को 3 बार में 5.20 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. मामले की जानकारी मिलने के बाद हमने एक टीम बनाकर इसकी रैकी कराई तो यह राजस्थान के पाली में ठगी के रुपयों से ऐश करता हुआ मिला. जानकारी जुटाई तो सुरेश के खिलाफ 62 पुराने मामले मिले, जिनमें उसने कभी आईएएस बनकर तो कभी मंत्री का पीए बनकर ठगी को अंजाम दिया. वह एक साल तक जेल में रहकर आ चुका है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि इतनी ठगी करने के बाद भी यह शख्स फटेहाल जीवन जी रहा है, 2 महीने पहले ही सुरेश जेल से रिहा हुआ है. जिस टीम ने इस ठग को पकड़ा, उसमें इंस्पेक्टर नीतू कुंसारिया, सब इंस्पेक्टर जीनत कुरैशी, प्रधान आरक्षक सुरेश मीणा और आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा शामिल थे."