मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साल 2019 में मध्यप्रदेश में बढ़ा क्राइम ग्राफ, अकेले भोपाल में दर्ज हुए 3 हजार से ज्यादा मामले - Three thousand crimes in Bhopal

साल 2019 चंद दिनों में गुजर जाएगा. बीते साल में मध्यप्रदेश में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. अकेले राजधानी भोपाल में तीन हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. महिला अपराध भी शामिल हैं. राज्य में अपराधों की हकीतत बताते ये आंकड़े पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं.

Crime graph of Madhya Pradesh increased in the year 2019
साल 2019 में मध्यप्रदेश में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

By

Published : Dec 30, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 8:59 PM IST

भोपाल। दो दिन बाद 2019 अलविदा हो जाएगा. बीते एक साल में राजधानी भोपाल में हैरान करने वाली घटनाएं सामने आई हैं. साल 2019 में सबसे बड़ा नाव हादसा हुआ, जिसमें 11 युवकों की डूबने से मौत हो गई थी. वहीं नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और हत्या के दो सनसनीखेज मामलों ने राजधानी को शर्मसार कर दिया. इसके अलावा चोरी के शक में एक 6 साल के मासूम की निर्मम तरीके से की गई हत्या की वारदात से राजधानी समेत पूरा प्रदेश सिहर उठा.

वहीं नाबालिग से बलात्कार कर हत्या के एक मामले में तो आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया, लेकिन दूसरे मामले में नाबालिग के परिजन करीब 8 महीने बाद भी न्याय के लिए भटक रहे हैं. अगर साल भर के आंकड़ों की बात करें तो साल 2019 में 3481 महिला अपराध के, जबकि 16,944 साधारण अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं.

साल 2019 में मध्यप्रदेश में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

नाव हदासा में 11 की मौत

राजधानी भोपाल में बीते साल हुए 1 सबसे बड़े हादसे ने पुलिस और प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. इस दर्दनाक हादसे में 11 घरों के चिराग बुझ गए. 13 सितंबर 2019 को गणेश विसर्जन के दौरान तड़के 4:30 बजे नाव पलटने से 11 युवकों की खटलापुरा घाट पर डूबने से मौत हो गई. सभी युवक दो नावों पर सवार होकर विशाल गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे. सरकार ने मृतक युवकों के परिजनों को 11-11 लाख रुपए की सहायता राशि भी दी. नगर निगम ने भी राहत राशि दी, लेकिन बड़ा सवाल तो यह है कि, क्या इस राहत राशि से 11 घरों के चिराग दोबारा रोशन हो पाएंगे.

अकेले भोपाल में दर्ज हुए 3 हजार से ज्यादा मामले

नाबालिग बच्चियों की दुष्कर्म के बाद हत्या
1 मई 2019 को राजधानी की मनभावन टेकरी पर एक नाबालिग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले दुष्कर्म की भी पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में नाबालिग की बुआ के दोस्त को गिरफ्तार किया. इस घटना को बीते करीब 8 महीने हो गए, लेकिन पीड़िता का परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का दूसरा मामला

यह मामला 9 जून 2019 को कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित झुग्गी बस्ती में सामने आया. जहां पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने पहले नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. नाबालिक घर से सामान लेने के लिए निकली थी, फिर लौटकर नहीं आई. जिसकी शिकायत देर रात परिजनों ने कमला नगर थाने में दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. दूसरे दिन नाबालिग का शव उसी के घर के पास बने नाले से बरामद किया गया. पीएम रिपोर्ट में नाबालिग से बलात्कार की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की, तो पता चला कि पड़ोस में किराए पर रहने वाले युवक ने ही वारदात को अंजाम दिया है. कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने फरार आरोपी को खंडवा के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

चोरी के शक में 6 साल के मासूम की निर्मम हत्या
राजधानी के कोलार इलाके के चीचली गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. जहां पड़ोस में रहने वाली महिला ने महज 6 साल के मासूम बच्चे की हत्या केवल इसलिए कर दी, क्योंकि उसे बच्चे के पिता पर चोरी का शक था. 16 जुलाई 2019 को एक मासूम का शव बंद पड़े घर से पुलिस ने अधजली हालत में बरामद किया. बच्चा पिछले 2 दिनों से लापता था, जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई. पुलिस ने पूरे गांव और आसपास के जंगलों में सर्चिंग की, लेकिन बच्चा नहीं मिला. दूसरे ही दिन बच्चे का शव एक बंद पड़े घर में मिला, जब पुलिस ने कड़िया जोड़ी तो गांव में ही रहने वाली एक महिला सुनीता सोलंकी और उसके बेटे तक पहुंची. पुलिस की सख्ती के बाद महिला ने स्वीकार किया कि, बच्चे को खाना खिलाने के बहाने घर पर लाई थी और गेहूं के ड्रम में उसे बंद कर दिया. जहां दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई. फिर मौका पाकर उसे बंद पड़े घर में ले गई, जहां शव को जलाने की कोशिश की. हत्या के पीछे के कारणों को सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. आरोपी महिला ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके घर में चोरी हुई थी इस चोरी का शक उसे बच्चे के पिता पर था.

तीन हजार से ज्यादा मामले दर्ज
इतना ही नहीं राजधानी में पिछले 1 साल में चेन स्नेचिंग, लूट, चोरी और छेड़छाड़ जैसे सैकड़ों मामले हर दिन अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं. कई मामलों में आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. महिला अपराधों की बात करें तो राजधानी भोपाल में हत्या, छेड़छाड़, दुष्कर्म और दहेज प्रताड़ना के अब तक 3 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

Last Updated : Dec 30, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details