मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के कई हुक्का बार लाउंज पर पुलिस ने मारा छापा, हिरासत में लिए गए एक दर्जन लोग - Hookah bar lounge

राजधानी भोपाल में हुक्का नशा अपनी चरम सीमा पर है. शहर के कई हुक्का बार लाउंज की आड़ में युवक-युवतियां नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. देर रात ऐसी ही जगहों पर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने दबिश दी.

crime-branch-police-raid
हुक्का बार लाउंज पर पुलिस ने मारी रेड

By

Published : Jan 16, 2020, 4:06 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:16 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर में संचालित कई हुक्का बार लाउंज पर दबिश दी. देर रात की गई इस कार्रवाई के बाद हुक्का बार लाउंज संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लाइसेंस चेक किए और हुक्का बार में रखी शराब की मात्रा का भी परीक्षण किया.

हुक्का बार लाउंज पर पुलिस ने मारी रेड

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 25 से अधिक अधिकारियों की पांच टीमें बनाई थी, जिन्होंने राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी. नशा फ्री अभियान के तहत हुक्का बार लाउंज के अलावा कई बार और रेस्टोरेंट्स में भी चेकिंग की गई. कार्रवाई के दौरान जहां भी शराब परोसी जा रही थी, उस रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई है.

इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है. जहां नाबालिग बच्चे काम कर रहे थे, उन रेस्टोरेंट्स के मालिकों पर भी कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं, कार्रवाई के दौरान कई जगहों से सड़ी हुई सब्जियां भी बरामद की गई हैं.

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details