मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच की टीम के हत्थे चड़ा शातिर वाहन चोर गिरोह, 6 बाइकें जब्त - bhopal news

राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से फर्जी दस्तावेज, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड के साथ-साथ 6 टू व्हीलर गाड़िया भी जब्त की गई है.

क्राइम ब्रांच की टीम के हत्थे चड़ा शातिर वाहन चोर गिरोह, 6 बाइकें जब्त

By

Published : Aug 23, 2019, 7:24 PM IST

भोपाल। राजधानी में आए दिन वाहन चोरी की घटना सामने आती रहती है, जिसे लेकर पुलिस हमेशा सक्रिय रहती है. क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने के लिए फर्ज़ी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल करते थे.

क्राइम ब्रांच की टीम के हत्थे चड़ा शातिर वाहन चोर गिरोह, 6 बाइकें जब्त

क्राइम ब्रांच ने चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. चोरों के पास से चोरी के वाहन खरीदने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए गिरोह से कई फर्जी दस्तावेज, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड और बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहित 24 फर्जी सील भी बरामद की हैं.

एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चय झारिया का कहना है कि आरोपियों से पुलिस ने छ: मोटरसाइकिल जब्त की है, जिनके नंबर फर्जी हैं. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी कई वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details