भोपाल। शनिवार को राजधानी में क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कई बार चोरी कर चुके चोर, एक-बार फिर चोरी करने की नीयत सुनसान इलाकों में घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने भेल के आसपास चोरी की नीयत से घूम रहे दो बाइक चोरों को धर दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने नौ बाइक बरामद की है. जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा, 5 लाख के 9 वाहन किए बरामद - भेल के आसपास
राजधानी पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से चोरी की नौ बाइक बरामद की हैं.
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और घेराबंदी कर दो बाइक चोरों को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से नौ बाइक बरामद की है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी भोपाल के ही निवासी हैं और शहर से बाइक चोरी कर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और जिलों में बेचते थे.
एएसपी निश्चल झारिया ने बताया कि इस गिरोह में एक आरोपी पूर्व में भी बाइक चोर का अपराधी रहा है, उसी के ऊपर नजर रखते हुए पुलिस ने बाकी आरोपियों को धर दबोचा है.