भोपाल।मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन भोपाल के एक युवक राजन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसको लेकर क्राइम ब्रांच ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने युवक के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का केस दर्ज किया है.
सीएम पर आरोप लगाने वाले युवक पर FIR दर्ज, शिवराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट को बताया था फर्जी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कोविड-19 की रिपोर्ट फर्जी बनवाने का आरोप लगाने वाले युवक राजन सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है.
सीएम शिवराज पर आरोप लगाने वाले युवक पर FIR
केस दर्ज होने के बाद राजन सिंह का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के कहने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह मध्य प्रदेश में जंगलराज की तस्वीर है. राजन सिंह का कहना है कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने उनके सम्मान में एफआईआर दर्ज करवाई है. वो आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे, भले जेल भी जाना पड़े. राजेंद्र सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया था कि कि कोविड-19 की रिपोर्ट मुख्यमंत्री ने जाली बनवाई है.