भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजधानी भोपाल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने 2 लड़के और 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. चारों लड़कियां विदेशी हैं. पुलिस ने एयरपोर्ट के पास इंद्र विहार कॉलोनी से एक मकान में छापामार कार्रवाई कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
भोपाल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, चार विदेशी लड़कियां गिरफ्तार - Sex racket busted
भोपाल में सेक्स रैकेट का क्राइम ब्रांच पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने 2 लड़के और 4 लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, इंद्र विहार कॉलोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार का काम चल रहा है. इसके चलते पुलिस ने रेकी कर छापामार कार्रवाई की थी. मामले में पुलिस ने एक बैंक मैनेजर को भी पकड़ा है. जो 10 से 25 हजार रुपए में लड़कियों का सौदा करता था.
आरोपी लड़कियों में तीन उज्बेकिस्तान और एक नेपाल की लड़की हैं. जो दलालों के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में देह व्यापार का काम करती थीं. सेक्स रैकेट का मुख्य आरोपी साजिद हुसैन बताया जा रहा है, इस मामले में पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.