भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी तरीके से अपराधियों की जमानत लेने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है, महिला के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किया है, क्राइम ब्रांच की टीम महिला से उसके गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है.
अपराधियों की जमानत कराने वाली महिला गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद - फर्जी दस्तावेज बरामद
भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी तरीके से अपराधियों की जमानत कराने वाली महिला को गिरफ्तार किया है, महिला के पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
फर्जी दस्तावेज से जमानत करवाने वाली महिला गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों को जमानत दिलवाने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि ये महिला कोर्ट में जमानत के लिए नकली दस्तावेज उपलब्ध करवाती थी. एएसपी निश्चल झरिया ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है, इससे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
Last Updated : Feb 27, 2020, 7:52 PM IST