भोपाल। कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कार चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे चोरी की कार और बड़ी सख्या में चाबिंया भी बरामद की हैं. इसके अलावा गिरोह के सरगना रतन सिंह के घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने कई अहम दास्तावेज भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि, बरामद की गई चाबियां शोरूम से चुराई गईं थीं. चाबियों के साथ कई नकली नम्बर प्लेट और चोरी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया गया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा लग्जरी कार चुराने वाला गिरोह, दो आरोपी गिरफ्तार - भोपाल न्यूज
भोपाल क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कार चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की कार भी बरामद कर ली है.
लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का फंडाफोड़
पुलिस की पूछताछ में अरोपी ने अब तक 7 लग्जरी कारों को चुराने की बात कबूली है. वहीं पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है. जिससे गिरोह से जुड़े दूसरे सदस्यों को पकड़ा जा सके. क्राइम ब्रांच का मानना है कि, इस गिरोह का नेटवर्क राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में भी फैला हो सकता है.