मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार - कोलार क्षेत्र

भोपाल के कोलार क्षेत्र में मंदाकिनी कॉलोनी के एक फ्लैट से क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.

crime branch arrested bookies
सट्टेबाजों पर पुलिस का शिकंजा

By

Published : Dec 16, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 1:35 PM IST

भोपाल। शहर के कोलार क्षेत्र में मंदाकिनी कॉलोनी के एक फ्लैट में लंबे समय से सट्टा खिलाने का काम किया जा रहा था. भारतीय क्रिकेट टीम के हर मैच पर सट्टा लगाया जाता था और पुलिस को इनके कारोबार की खबर न लग पाए, इसके लिए आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते थे. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सट्टेबाजों पर पुलिस का शिकंजा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर इन लोगों के द्वारा सट्टा बुक किया जा रहा था, वहीं सट्टा लगाने का तरीका भी जरा हटकर था. यह सट्टेबाज अपना पूरा कारोबार एक सूटकेस के अंदर रखते थे, जिसमें 30 मोबाइल फिट करके आरोपी सट्टे की ऑनलाइन बुकिंग करते थे.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलार के मंदाकिनी स्थित एक मकान से क्रिकेट का ऑनलाइन रेट लिया जा रहा है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर 34 मोबाइल, दो एलईडी, 13 लैपटॉप और हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया है.

क्राइम ब्रांच एएसपी निश्चल झारिया ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदाकिनी कॉलोनी के डी 4 नंबर फ्लैट में क्रिकेट का सट्टा बुक किया जा रहा है. टीम ने मौके पर दबिश देकर चार सट्टा लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें सम्राट कॉलोनी अशोका गार्डन निवासी धर्मेंद्र सिंह, सौरव कॉलोनी चांदवड निवासी जय रिछारिया और फ्लैट में किराए से रह रहे नीरज गुप्ता और रविकांत कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कुछ बड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं.

Last Updated : Dec 16, 2019, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details