नई दिल्ली/भोपाल।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव बनकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कॉल करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. ट्रांसफर के लिए किए गए इस कॉल की शिकायत क्राइम ब्रांच से की गई, जिसने जांच के बाद आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. उसे आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है. उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गृहमंत्री का PA बनकर नितिन गडकरी को कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि वह गृह मंत्री अमित शाह का पीए अभिषेक द्विवेदी बोल रहा है. उसने नितिन गडकरी से कहा कि वह मध्य प्रदेश के 2 आरटीओ की ट्रांसफर कर दें. इस कॉल पर नितिन गडकरी को शक हुआ और उन्होंने अपने दफ्तर से इसकी छानबीन करने के लिए कहा. इसमें पता चला कि गृह मंत्री के दफ्तर से उन्हें कॉल नहीं किया गया था बल्कि यह कोई फर्जी शख्स की कॉल थी. इसके बाद मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की गई.
क्राइम ब्रांच ने इंदौर से आरोपी को पकड़ा
चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर में इस बाबत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. जांच में पता चला कि जिस नंबर से कॉल की गई है वह इंदौर में चल रहा है. इस जानकारी पर एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में एक पुलिस टीम को इंदौर भेजा गया और वहां से टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया. शुरुआत में उसने कॉल करने की बात से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती बरती तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस टीम उसे लेकर दिल्ली आ रही है जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी.
कई लोगों को कॉल करने का शक
पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब उसने फर्जीवाड़ा किया है. उससे हुई पूछताछ से ऐसा लगता है कि वह पहले भी इस तरह की फर्जी कॉल कर चुका है. इन्हें लेकर क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह कई अधिकारियों से अमित शाह का निजी सचिव बनकर मुलाकात करता था. इन अधिकारियों से वह अपने काम भी करवाता था. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं जिन्हें लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.