मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम अलर्ट एप से अपराध पर लगेगी लगाम ! भोपाल- इंदौर में शुरू हुआ प्रयोग

प्रदेश में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने क्राइम अलर्ट एप लॉन्च किया है. ये एप अपराधियों पर लगाम लगाने में काफी कारगार साबित हो सकता है. फिलहाल इसका प्रयोग भोपाल और इंदौर में शुरू कर दिया गया है.

Home Minister Bala Bachchan
Home Minister Bala Bachchan

By

Published : Nov 28, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:55 PM IST

भोपाल।प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब क्राइम अलर्ट एप की मदद लेने जा रही है. इसकी शुरुआत प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर से हो रही है. बेहतर रिजल्ट आने पर दूसरे जिलों में भी इस एप की व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

गृह मंत्री ने क्राइम अलर्ट एप के बारे में बताया

गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि क्राइम अलर्ट एप के जरिए लोग घटना की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचा सकेंगे. उन्होंने बताया कि 'चुनाव के समय हमने प्रदेश की जनता को उनकी रक्षा और सुरक्षा का वचन दिया था. सरकार की प्राथमिकता है कि कहीं पर कोई अप्रिय घटना ना हो, साथ ही प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर सही रहे, यह एप इसका ही एक अंग है'.

बाला बच्चन ने कहा कि एप की मदद से पुलिस तक अपराध से जुड़ी खबर तेजी से पहुंचेगी और पुलिस उस पर सख्ती से नियंत्रण पा सकेगी. हालांकि पहले भी पुलिस इस तरह के एप लॉन्च कर चुकी है, लेकिन उसके बेहतर परिणाम नहीं आए थे.

Last Updated : Nov 28, 2019, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details