मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में 47 दिन बाद सबसे कम हुआ दाह संस्कार - भोपाल न्यूज

भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर 47 दिनों में सबसे कम शवों का दाह संस्कार हुआ. रविवार को कूल मिलाकर 25 शवों का अंतिम संस्कार हुआ.

Bhadbhada Rest Ghat
भदभदा विश्राम घाट

By

Published : May 23, 2021, 10:45 PM IST

भोपाल।रविवार 23 मई को भदभदा विश्राम घाट में 25 मृतकों का दाह संस्कार हुआ, इसमें से 22 शवों का कोरोना गाइडलाइन और 3 शवों का सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार हुआ. यह कोरोना की दूसरी लहर के बाद शवों की अब तक की सबसे कम संख्या है. इन 22 कोरोना मृतक देहों में से भोपाल की 8 और बाहर के जिलों की 14 मृतक देह थी.

भोपाल में मृत कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए कम पड़ रहे श्मशान घाट!

  • 47 दिन में सबसे कम अंतिम संस्कार

भदभदा विश्राम घाट समिति के सचिव मम्तेश शर्मा ने बताया कि पिछले 47 दिन में सबसे कम दाह संस्कार हुए हैं. वही सुभाष नगर विश्राम घाट में कुल 27 मृतक देह आई इनमें से 19 कोरोना और 8 सामान्य मृत शरीरों का अंतिम संस्कार किया गया. विश्राम घाट के व्यवस्थापक शोभराज सुकमानी ने बताया कि रविवार को कम संख्या में शव आए. हालात अब सुधरते जा रहे हैं, ईश्वर से यही कामना है अपनी कृपा बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details