भोपाल। देश में कोरोना (Corona) की संभावित तीसरी लहर (3rd Wave) का असर नजर आने लगा है. वहीं लगातार बढ़ रहे नए मामलों को लेकर प्रशासन की चिंता और गहराने लगी है. ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है. तीसरी लहर को लेकर नीति आयोग (Niti Aayog) की ओर से पहले ही आशंका व्यक्त की जा चुकी है. कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि सितंबर या अक्टूबर में तीसरी लहर पीक पर होगी.
तीसरी लहर को लेकर एमपी अलर्ट
इस आशंका के बाद से शासन-प्रसाशन अलर्ट मोड पर है. वहीं कई राज्यों ने तीसरी लहर के खिलाफ युद्ध स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि मध्यप्रदेश में नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है, ताकि सभी को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके, और दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में जो स्थिति बनी वह अब न बने.