भोपाल। इन दिनों राजधानी भोपाल के सभी कोविड अस्पताल कोविड मरीजों के इलाज के कारण फुल हैं. वहीं गैस पीड़ितों के लिए समर्पित बीएमएचआरसी पूरी तरह से खाली होने के बाद भी बहुत ही कम मरीजों का इलाज हो पा रहा है. कोविड के अलावा अन्य बीमारियों के लिए भी पहुंचने वालों को इमरजेंसी सेवाएं तक नहीं मिल पा रही है. भोपाल गैस त्रासदी (1984) से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए बनाए गए भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गैस पीड़ित कोविड मरीजों के इलाज न होने को लेकर चर्चा में है.
अस्पताल प्रबंधक पर इलाज नहीं मिलने का मिलने का आरोप
करीब 350 से अधिक बैड वाले इस अस्पताल में सभी सुविधाएं होने के बाद भी गैस पीड़ित कोविड मरीजों का इलाज नहीं होने का आरोप गैस पीड़ित संगठन लगा रहे हैं. गैस पीड़ित संगठनों का आरोप है कि यहां विभिन्न बीमारियों के लिए मौजूद बड़ी तादाद में रूम और हाल मे से अधिकांश खाली हैं. संगठनों के मुताबिक इस अस्पताल से मरीजों को हमीदिया, एम्स और जेपी अस्पताल रेफर किया जा रहा है, जबकि इस अस्पताल में भी अच्छा इलाज हो सकता है.
मंत्री तुलसी सिलावट का दावा 15 दिनों सुधरेंगे इंदौर के हालात