भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. पहली डोज (5.02 करोड़) लगाने के बाद अब तक आधे लोगों ने ही दूसरी डोज (2.5 करोड़) ली है. इधर इंदौर में कोरोना संक्रमण (corona infection) से करीब 4 महीने बाद एक शख्स की मौत हुई है. संक्रमण के केस भी पहले से ज्यादा बढ़ रहे हैं. ऐसे में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन तरह-तरह के उपाय लगा रहा है. प्रशासन ने दूसरे डोज के लिए सख्त आदेश लागू किए हैं. जानिए मध्यप्रदेश के लोगों को दूसरा डोज लगवाने के लिए कहां क्या-क्या हो रहा है (new vaccination rule mp)-
दरअसल वैक्सीनेशन में अब तक अव्वल रहे इंदौर को कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन (corona vaccination) की शत-प्रतिशत डोज़ सभी को लगाए जाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सबसे पहले इंदौर से भोपाल की ओर चलने वाली चार्टर्ड बसों के अलावा शहर की सिटी बसों में भी बिना वैक्सीनेशन (corona vaccination) सर्टिफिकेट के सफर करना बैन कर दिया गया है. बसों में सफर से पहले यात्री को अपनी दूसरी डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा, तब ही टिकट दी जाएगी. साथ ही प्रशासन ने बगीचों में एंट्री पर रोक लगा दी है. 1 दिसंबर से तो यह होगा कि बिल्डर और ठेकेदार उन्हीं मजदूरों को काम देंगे, जिन्होंने दोनों डोज लगवाए हों. इसके अलावे शॉपिंग मॉल में एंट्री में आनाकानी शुरू कर दी गई है.
इंदौर में जू में मौज-मस्ती के लिए वैक्सीन (corona vaccine) जरूरी
यही स्थिति चिड़ियाघर (ZOO) में है, जहां चिड़ियाघर का टिकट लेते समय यहां घुमने के लिए आने लोगों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखा जा रहा है. लिहाजा लोग सर्टिफिकेट दिखाकर ही चिड़ियाघर में प्रवेश पा रहे हैं. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से सैलानी भी इंदौर जिला प्रशासन (Indore district administration) और नगर निगम (Indore Municipal council) के आदेश का स्वागत कर रहे हैं. अमूमन यही स्थिति शहर के प्रमुख बाजारों एवं धार्मिक स्थलों की भी है जहां सर्टिफिकेट दिखाने पर ही खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. इसके अलावा धार्मिक संगठनों के अलावा व्यापारियों के संगठन और सामाजिक संगठनों ने भी तय किया है कि वैक्सीनेशन को लेकर 30 नवंबर तक रियायत दी जाएगी, इसके बाद दोनों डोज लगवाने पर ही लोगों को अपनी जरूरत का सामान दिया जा सकेगा.
इंदौर में 4 महीने बाद कोरोना से मौत
शहर में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला बीते 4 महीने बाद फिर शुरू हो गया है, सोमवार को यहां फिर कोरोना संक्रमण (corona infection) से एक शख्स की मौत हुई है, जिसे मिलाकर अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1392 हो चुकी है. इसके अलावा शहर में लगातार 1 से लेकर दहाई संख्या तक मरीजों का मिलना अभी भी जारी है. फिलहाल शहर में 25 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. इसके अलावा सोमवार को तीन मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया. इधर जिला प्रशासन ने तय किया है कि मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है, वैसी स्थिति इंदौर और मध्यप्रदेश में ना बने इसको लेकर सभी का समय रहते वैक्सीनेशन (corona vaccination) होना जरूरी है.
शिवपुरी में वैक्सीनेशन नहीं तो शादी में इंट्री नहीं
शिवपुरी जिला प्रशासन (Shivpuri District administration) ने आनेवाले दिनों में होनेवाली शादियों को लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें शादी, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम जिसमें ज्यादा भीड़ होती है, वहां कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका भी ज्यादा होती है. ऐसे में शादी, मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी किया गया है (New Rule For Marriages). शिवपुरी जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने कोविड-19 संक्रमण (Covid-19) की रोकथाम के दृष्टिकोण से तथा शादी-विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रम, धार्मिक एवं अन्य राजनीतिक कार्यक्रमों हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 एवं मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के तहत ये आदेश पारित किया है.