भोपाल। विधायक विष्णु खत्री के अथक प्रयासों से शासन द्वारा बैरसिया में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है, जिससे 312 गांव के लोगों को फायदा मिलेगा. भोपाल रोड स्थित विद्या विहार स्कूल में इसको बनाया गया है. इसके बाद अब संक्रमित होने वाले लोगों को इलाज मिल सकेगा. उनको भोपाल नहीं जाना पड़ेगा.
विधायक की मेहनत रंग लाई, काफी समय से कर रहे थे कोशिश
बता दें कि, विधायक विष्णु खत्री पिछले काफी समय से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से बैरसिया में कोविड सेंटर सेंटर की स्थापना करने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद शासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोविड केयर सेंटर खोलने की सहमति दी. इसके लिए भोपाल रोड स्थित विद्या विहार स्कूल का चयन किया गया, जो कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए काफी अनुकूल रहा.
15 ऑक्सीजन बेड और चार आईसीयू बेड की रहेगी सुविधाएसडीएम राजीव नन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि बैरसिया में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना केसेस मिल रहे थे. इनमें से ज्यादातर होम आइसोलेट हैं. वहीं कुछ को ऑक्सीजन बेड की जरूरत है और कुछ को आईसीयू की, क्योंकि बैरसिया में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण मरीजों को भोपाल भेजना पड़ता था, लेकिन विधायक विष्णु खत्री के प्रयासों से और कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर अब बैरसिया में ही कोविड केयर सेंटर खोला गया है, जिसमें 15 ऑक्सीजन बेड और चार बेड आईसीयू के रहेंगे. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. मध्य भारत के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में उपचार शुरू
उन्होंने कहा कि बैरसिया में संक्रमित होने वाले कई लोग ऐसे हैं, जिनके घर में होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. उनको भी यहां पर रखा जा सकेगा. बैरसिया में एक अप्रैल से 20 अप्रैल तक कुल 369 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैंं जिनमें से 363 होम आइसोलेशम में हैं. वहीं छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग अभी तक 410 मेडिकल किट्स बांट चुका है.