मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चचेरे भाई-बहन की गद्दों के नीचे दबने से हुई मौत, शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों मिला था शव - नाबालिगों की मौत का खुलासा भोपाल

भोपाल में शुक्रवार को चचेरे भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था, जिसकी जांच की जा रही थी. जांच के दौरान पता चला है कि बच्चे खेलने के दौरान गद्दों के नीचे दब गए थे और दम घुटने से उनकी मौत हुई थी.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Oct 10, 2020, 5:24 PM IST

भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम बरखेड़ी में नाबालिग भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, पुलिस ने दोनों की मौत का खुलासा कर दिया है. बरखेड़ी कला निवासी विनीत मारण टेंट हाउस का काम करते हैं. इसी वजह से उनके घर में गद्दे, रजाई सहित अन्य टेंट का सामान रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को करीब 4 बजे चचेरे भाई-बहन घर की छत पर खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चे गद्दे के ढेर पर चढ़ गए तभी अचानक गद्दे का ढेर फिसलने से दोनों गद्दों के नीचे दब गए.

परिवार वालों ने करीब ढाई घंटे बाद बच्चों को गद्दों के नीचे से बाहर निकाला लेकिन तब तक दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में रातीबड़ पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. दोनों बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का कहना है कि लगभग 15 दिन पहले बच्ची का जन्म दिन था, इस अवसर पर माता पिता ने बच्ची को नई साइकिल लाकर दी थी.

पढ़ें : नाबालिग भाई-बहन की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

8 माह के बच्चे की करंट लगने से मौत

वहीं राजधानी भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका नगर में 8 माह के बच्चे को मोटर के तार में फंसने से करंट लग गया. हादसे में करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है, हादसा तब हुआ जब बच्चा खेल रहा था. खेल-खेल में बच्चे ने जाकर करंट का वायर पकड़ लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे के पिता प्लास्टिक की दुकान लगाने का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details