भोपाल। विशेष न्यायालय (Special Court) ने रीवा जिले के सिरमौर के तत्कालीन विधायक राजकुमार उरमलिया (MLA Rajkumar Urmalia) के खिलाफ दो अलग-अलग धाराओं में डेढ़ साल की सजा सुनाई है. वर्ष 2010 में तात्कालिन विधायक ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता (Misbehavior With Policemen) की थी. इस मामले में अतरैला थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय ने विधायक को सजा सुनाई है.
2010 में विधायक ने पुलिसकर्मियों के साथ की थी अभद्रता
सिरमौर से 2008 विधानसभा में बीएसपी के विधायक राजकुमार (BSP MLA Rajkumar) ने 22 जून 2010 को अतरैला बाजार में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे. जहां पर लोकल थाने के सहायक उप निरीक्षक राजमणि सिंह और पुलिस आरक्षक विनीत रघुनंदन सिंह, सैनिक तरुण और राजेंद्र दुबे आग बुझाने पहुंचे थे. इसी दौरान विधायक सभी पुलिसकर्मियों के साथ गाली देते कर मारपीट करने लगे. जिन पर दो अलग-अलग धाराओं में पुलिसकर्मियों ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
अब हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे एमपी के विद्यार्थी, चिकित्सा शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी