इंदौर। मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब पुलिस अगले 5 दिनों तक जीतू सोनी से पूछताछ करेगी और 3 जुलाई को कोर्ट में पेश करेगी.
अश्विन कुमार अध्ययारू, आरोपी पक्ष के वकील 6 महीनों से लगातार फरार चल रहे जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. गुजरात से गिरफ्तार करने के बाद उससे अधिकारियों ने पूछताछ की और पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था.
जहां कोर्ट ने जीतू सोनी को 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. वहीं कोर्ट ने पुलिस को ये भी निर्देश दिए हैं कि इस दौरान जिन-जिन मामलों में आरोपी जीतू सोनी फरार था, उन मामलों में दूसरे और आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर लें और गिरफ्तारी लेने के साथ ही जो भी पूछताछ की जाए वो 5 दिनों में उसका लेखा-जोखा भी कोर्ट के समक्ष पेश करें.
फरार जीतू सोनी पर इंदौर के ज्यादातर थानों में हनीट्रैप, मानव तस्करी, दुष्कर्म, अपहरण, धोखाधड़ी, अवैध वसूली के 56 से ज्यादा केस दर्ज हैं. वहीं मोस्ट वांटेड जीतू सोनी की गिरफ्तारी पर एक लाख 60 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था. बताया जा रहा है कि जीतू को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की 12 से अधिक टीमें कई दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुई थीं.