मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, बैठक कर बनाई रणनीति - state Congress office

कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन की हुंकार भर दी है, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आंदोलन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सूबे के मुख्यमंत्री कमलानथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया समेत प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक भरत सिंह सोलंकी मौजूद रहे.

कांग्रेस कार्यालय में हुई देशव्यापी आंदोलन की बैठक

By

Published : Nov 21, 2019, 4:18 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 4:33 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने देश व्याापी आंदोलन की हुंकार भर दी है. आंदोलन की रणनीति को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ- साथ प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और प्रदेश पर्यवेक्षक भरत सिंह सोलंकी मौजूद रहे. इससे पहले भी कांग्रेस मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर चुकी है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार के साथ भेदभाव कर रही है.

कांग्रेस कार्यालय में हुई देशव्यापी आंदोलन की बैठक
भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री कमलनाथ और तमाम जिला अध्यक्षों की बैठक, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई है. बैठक में 25 नवंबर से होने वाले मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई गई. 14 दिसंबर को दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ महारैली भी निकाली जाएगी.
Last Updated : Nov 21, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details