मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'संविधान से चलता है देश, पूजा-पाठ और कुरान से नहीं' - RSS

आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने RSS कार्यकर्ताओं पर हुए पथराव को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि इस तरह का पथराव करना मुस्लिमों की अज्ञानता को दर्शाता है. और यह देश संविधान से चलता है, पूजा-पाठ और कुरान से नहीं.

Muslim National Forum
'संविधान से चलता है देश, पूजा-पाठ और कुरान से नहीं'

By

Published : Dec 30, 2020, 7:30 PM IST

भोपाल। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सहसंयोजक महमूद खान ने RSS कार्यकर्ताओं पर हुए पथराव का विरोध किया है, उन्होंने कहा कि इस तरह का पथराव कर मुस्लिमों ने अपनी अज्ञानता दिखाई है.

'संविधान से चलता है देश, पूजा-पाठ और कुरान से नहीं'
  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मध्य प्रदेश इकाई की घोषणा की

आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मध्यप्रदेश में भी अपने पैर फैलाना शुरू कर दिया है, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मध्य प्रदेश इकाई की घोषणा कर दी है, जिसके लिए आदित्य महमूद खान को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है, पहली बार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश के हर जिले में अपनी इकाई स्थापित करने जा रही है, इसके लिए एमआरएम ने 10,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जल्द ही राष्ट्रीय मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्यप्रदेश में अपना कार्यालय खोलने जा रहा है.

  • पर्यावरण सुरक्षा को लेकर लिया संकल्प

भोपाल में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित पर्यावरण सुरक्षा संकल्प कार्यशाला को आयोजित किया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने पर्यावरण सहित राम जन्मभूमि और आरएसएस पर हो रहे पथराव पर खुलकर मंच से बोला.

  • मध्य प्रदेश के हर जिले में इकाई करेगा स्थापित

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद अब हर जिले में कार्यकारिणी इकाई स्थापित करेगा, जो विभिन्न सामाजिक कार्य में शामिल रहेगा, फिलहाल पर्यावरण के लिए राष्ट्रीय मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काम करेगा, इसी के लिए 3 दिन की संगोष्ठी का आयोजन भोपाल के शहीद भवन में किया गया था, सत्रों के अनुसार आरएसएस की निगाहें मिशन 2024 पर है, यही वजह है कि आरएसएस अल्पसंख्यक में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है, इसी के चलते मुस्लिम संगठन का विस्तार करने वाली है.

  • ज्ञान के अभाव में संघ पर फेंके पत्थर

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक ठाकुर राजा ने मंदसौर और उज्जैन के नजदीक संघ रैली के ऊपर हुए हमले को मुस्लिमों की अज्ञानता बताया साथ ही कहा कि अत्यधिक रुपए के लालच में मुस्लिम कट्टर बन जाते हैं, वहीं भगवान राम कृष्ण को मुस्लिमों का वंशज बताते हुए उन्हें नबी का दर्जा दिया गया है, यह बात उन्होंने कुरान के आधार पर कही. उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद देश भर में एक भी दंगा फसाद नहीं हुआ है, इसके लिए मुस्लिम मंच को श्रेय देना चाहिए, उन्होंने मुस्लिम समाज में शिक्षा की कमी बताई, जबकि कुरान में भी शिक्षा पर जोर दिया गया है.

  • देश धर्म से नहीं संविधान से चलता है - ठाकुर राजा रहीस

रईस ने कहा कि देश पूजा-पाठ या कुरान से नहीं बल्कि संविधान से चलता है. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ संविधान के तहत कार्रवाई होनी चाहिए,वही राजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सख्त होने की बात पर कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सलाह ले रहे हैं, जो व्यक्ति इस देश में संविधान को ही गुरु मानेगा वही इस देश पर राज करेगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details