मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Counting in Satna MP : सतना जिले की 6 नगर पालिका परिषद की काउंटिंग शुरू, भोपाल के बैरसिया में भी मतगणना, सभी परिणाम दोपहर तक - नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना

नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई. भोपाल की बैरसिया नगर परिषद की काउंटिंग जारी है. पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है. उधर, सतना में जिले की 6 नगर पालिका परिषदों की गिनती भी शुरू हो गई. जल्द ही रुझान सामने आएंगे. (Counting 6 places in Satna district) (Counting of votes in Berasia Bhopal) (All results till noon)

Counting of second phase of urban body elections
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना

By

Published : Jul 20, 2022, 10:34 AM IST

भोपाल/ सतना।बैरसिया नगर परिषद के 18 वार्डों के निर्वाचन के लिए हुए मतदान के बाद बुधवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई. एसडीएम आदित्य जैन ने बताया कि बैरसिया नगर परिषद की मतगणना के लिए कुल 18 टेबल लगाई गई हैं. कुल 3 राउंड में गणना होगी. पहले राउंड में 5 वार्डों की गिनती पूरी हो जाएगी. दूसरे राउंड में 10 वार्डों की और तीसरे राउंड में शेष 3 वार्डों के लिए एक-एक ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी

18 वार्डों के लिए तीन राउंड में होगी मतगणना :बैरसिया में 35 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जिन पर 13 जुलाई को मतदान संपन्न हुआ था. ठाकुरलाल सिंह स्कूल में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम से सुबह 9 बजे ईवीएम निकाली गईं. टेबल के आधार पर उनकी गणना शुरू हो गई. सभी कर्मचारी सुबह 7 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित हो गए थे. बैरसिया नगर परिषद के लिए 13 जुलाई को हुए मतदान में 20 हजार से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था. एसडीएम जैन ने बताया कि संभावना है कि दोपहर 12 बजे तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

Satna Mayor election 2022: भाजपा ने लहराया जीत का परचम, योगेश ताम्रकार ने भारी मतों से हासिल की महापौर की सीट

सतना में दोपहर तक परिणाम संभव :सतना जिले में दूसरे चरण में जिले के 6 नगरीय निकायों में मतगणना प्रातः 9 बजे से शुरू हो चुकी है. जिले की 6 नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, अमरपाटन, रामनगर, रामपुर बघेलान एवं कोटर में काउंटिग का काम चल रहा है. 13 जुलाई को द्वितीय चरण के 6 नगरीय निकाय में करीब 77.4% मतदान हुआ था. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि उम्मीद है कि दोपहर तक परिणाम सामने होंगे. (Counting 6 places in Satna district) (Counting of votes in Berasia Bhopal) (All results till noon)

ABOUT THE AUTHOR

...view details