भोपाल/ सतना।बैरसिया नगर परिषद के 18 वार्डों के निर्वाचन के लिए हुए मतदान के बाद बुधवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई. एसडीएम आदित्य जैन ने बताया कि बैरसिया नगर परिषद की मतगणना के लिए कुल 18 टेबल लगाई गई हैं. कुल 3 राउंड में गणना होगी. पहले राउंड में 5 वार्डों की गिनती पूरी हो जाएगी. दूसरे राउंड में 10 वार्डों की और तीसरे राउंड में शेष 3 वार्डों के लिए एक-एक ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी
18 वार्डों के लिए तीन राउंड में होगी मतगणना :बैरसिया में 35 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जिन पर 13 जुलाई को मतदान संपन्न हुआ था. ठाकुरलाल सिंह स्कूल में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम से सुबह 9 बजे ईवीएम निकाली गईं. टेबल के आधार पर उनकी गणना शुरू हो गई. सभी कर्मचारी सुबह 7 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित हो गए थे. बैरसिया नगर परिषद के लिए 13 जुलाई को हुए मतदान में 20 हजार से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था. एसडीएम जैन ने बताया कि संभावना है कि दोपहर 12 बजे तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.