मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में जीवन शक्ति योजना के तहत बनेंगे मास्क, महिलाओं ने कराया पंजीयन - भोपाल न्यूज

प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर मास्क निर्माण की 'जीवन शक्ति' योजना शुरू की है, इस योजना में आधिकारिक तौर पर शहरी क्षेत्र की महिलाओं के जरिए मास्क बनवाए जा रहे हैं जिसमें 11 रूपये प्रति मास्क की दर से मास्क की खरीदी की जाएगी.

cotton-masks-to-be-made-in-jeevan-shakti-scheme
जीवन शक्ति योजना के तहत बनेंगे कॉटन से मास्क

By

Published : Apr 29, 2020, 11:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से आमजन को बचाने के लिये बड़े पैमाने पर मास्क निर्माण की 'जीवन शक्ति' योजना शुरू की है. इस योजना में शहरी महिलाओं से 11 रूपये प्रति मास्क की दर से मास्क की खरीदी की जाएगी, यह मास्क सौ प्रतिशत कॉटन से निर्मित तीन फोल्ड और दोहरी परत वाले होंगे.

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र की महिलाओं के जरिए मास्क बनवाए जा रहे हैं. इसके लिए केंद्रीयकृत पोर्टल के माध्यम से आदेश जारी किया जाएगा और उसके आधार पर महिलाएं मास्क बनाएंगी. वही इस पोर्टल पर महिलाओं को अपना पूरा ब्यौरा जिसमें नाम, पता, बैंक खाते आदेश का भी ब्यौरा देना हेागा.

4200 शहरी महिलाओं कराया अपना पंजीयन

मास्क का आकार आठ गुना चार सेंटीमीटर होगा, मास्क शत-प्रतिशत सूती वस्त्र के होंगे और मास्क थ्री फोल्ड डबल लेयर के होंगे. इस योजना के क्रियान्वयन के पहले दिन प्रदेश में 4200 शहरी महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है.

महिलाओं में इस योजना के आकर्षण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की योजना के शुरु होते ही पहले घंटे में ही 325 पंजीयन हो गए थे. वही राज्य सरकार ने इस योजना में शामिल होने के लिये हेल्पलाइन नम्बर 0755-2700800 भी जारी किया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की आमजन को कोरोना से बचाव के लिये निश्चित न्यूनतम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण मास्क उपलब्ध कराने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये जीवन शक्ति योजना लागू की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details