मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर मंत्री हर्ष यादव का बयान, कहा-मेरे इस्तीफे की आएगी बात तो भी रहूंगा सरकार के साथ - भोपाल न्यूज

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस नेताओं ने सरकार को बचाने की कवायद तेज कर दी है. सूत्रों की माने तो सरकार को बचाने के लिए दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने मंत्रिमंडल के विस्तार का फार्मूला बनाया है.

Minister Harsh Yadav has a special conversation with ETV India
मंत्री हर्ष यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Mar 7, 2020, 7:58 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार का सियासी संकट फिलहाल टला नहीं है. सरकार को बचाने की कवायद कांग्रेस नेताओं ने तेज कर दी है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक नया फार्मूला तलाश लिया है. दरअसल सरकार को बचाने के लिए दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने मंत्रिमंडल के विस्तार का फार्मूला बनाया है. इस मामले में ऊर्जा विभाग के मंत्री हर्ष यादव ने ईटीवी भारत से खात बातचीत की.

मंत्री हर्ष यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत में हर्ष यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीति में सब कुछ अनुकुल है और जहां तक विधायकों की बात है सभी विधायक कमलनाथ सरकार के साथ है. वहीं पद छोड़ने के सवाल पर हर्ष यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें विधायक से मंत्री बनाया, मान सम्मान से नवाजा है. अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी जो फैसला लेगी मानूंगा.

मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए सबसे पहले तीनों दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के दो-दो मंत्री मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे. इसके बाद खाली जगह पर नाराज विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक ऐसे में सरकार को बचाने के लिए सीएम हाउस में हुई बैठक के दौरान सबसे पहले मंत्री हर्ष यादव और सज्जन सिंह वर्मा ने इस्तीफे की पेशकश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details