मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हेमंत करकरे पर इंद्रेश कुमार की विवादित पोस्ट, कहा-'वर्दी में एक शैतान भी था' - इंद्रेश कुमार

हेमंत करकरे पर दिए गए बयान पर भले ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पलट गई हों, लेकिन विवादित बयान के बाद लगी आग अभी शांत नही हुई. संघ के इंद्रेश कुमार ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर फिर विवाद खड़ा कर दिया है.

इंद्रेश कुमार

By

Published : Apr 21, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 7:50 PM IST

भोपाल: आरआरएस से जुड़े इंद्रेश कुमार ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर एक और विवाद खड़ा कर दिया है. फेसबुक में की गई विवादित पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि यूनिफॉर्म में आईपीएस हेमंत करकरे आतंकी गोली से शहीद हुआ. उसके लिए उनको सलाम, लेकिन उसी यूनिफॉर्म में उसने एक साध्वी प्रज्ञा पर अत्याचार किये और करवाये. इससे यह भी सिद्ध होता है वो यूनिफॉर्म में एक शैतान भी था.


इंद्रेश कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'हेमंत करकरे से ये यह काम कांग्रेस के नेताओं ने करवाए. उन्होंने आरोप लगाया है कि हेमंत करकरे वर्दी और उससे जुड़ी संस्थाओं को शर्मसार किया है. वह भारतीयता पर, लोकतंत्र पर व मानवीयता पर कलंक था, इसीलिए शहीदों के चित्र घर-घर में मिलते है, लेकिन करकरे का चित्र किसी नेता, नागरिक, पत्रकार के घर पर नहीं है, क्योंकि वह वर्दी में शैतान था'.

इंद्रेश कुमार की विवादित पोस्ट


इंद्रेश कुमार ने लिखा है कि साध्वी प्रज्ञा ने उसकी शहादत को सलाम करके क्षमा मांगी, यह प्रज्ञा ठाकुर का बड़प्पन है, लेकिन किसी मीडिया पार्टी नेता या और किसी की ओर से साध्वी से क्षमा नही मांगी गई. क्या कोई इसका जवाब देगा ?. हालांकि बीजेपी साध्वी के बयान के बाद बैकफुट पर है, और आगे किसी भी तरह के विवादों में बचने की कोशिश में. शायद यही वजह है कि रविवार को पूर्व सीएम शिवराज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने प्रज्ञा ठाकुर को प्रदेश कार्यालय बुलाकर समझाइश दी और चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी प्रकार से विवादित बयान देने से मना किया.

Last Updated : Apr 21, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details