भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या के साथ ही मरीजों की मौत के ग्राफ में भी इजाफा हो रहा है. संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन के द्वारा जारी किए जा रहे स्टेट बुलेटिन में काफी गड़बड़झाला नजर आ रहा है, क्योंकि एक दिन पहले ही जारी की गई रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों की संख्या कुछ और बताई जा रही है और अगले ही दिन इस संख्या में काफी हेर फेर दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल की लैब से जारी की जा रही रिपोर्ट भी स्टेट बुलेटिन से काफी अंतर नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की जा रही रिपोर्ट में भारी अंतर देखने को मिला हो. इससे पहले भी कई बार विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में गड़बड़ मिली है. इसके बावजूद भी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया है, जिसकी वजह से मरीजों के वर्तमान आंकड़ों को लेकर गफलत हो रही है.
पढ़ें : MP में 1,55,276 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,686
13 अक्टूबर को स्टेट बुलेटिन में मरीजों की संख्या एक लाख 49 हजार 761 दर्शाया गया था. जिसके बाद 14 अक्टूबर के स्टेट बुलेटिन में एक दिन के हिसाब से मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1046 दर्शाया जा रहा है, जबकि टोटल मरीजों की संख्या एक लाख 55 हजार 276 बताई जा रही है. इसके अलावा भोपाल में 14 अक्टूबर 2020 को 2760 संदिग्ध सैंपलों के जांच में 182 कोरोना पॉजिटिव आईं है और 2578 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है. इसमें 10 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं, जबकि आज जो स्टेट बुलेटिन जारी किया गया है उसमें जो आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं. वह भोपाल की लोकल रिपोर्ट से काफी अलग है. इससे जाहिर होता है कि विभागों में आपसी सामंजस ठीक ढंग से नहीं है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि इंदौर में 14 अक्टूबर को 152 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जबकि तीन संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इस तरह से अब तक इंदौर में कुल 646 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में गुरुवार को 106 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. इसी तरह से अब तक इंदौर में 26,025 लोग कोरोना को हराकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इंदौर में वर्तमान समय में कुल 3,711 एक्टिव केस हैं.
वहीं भोपाल में 14 अक्टूबर को 191 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद भोपाल में संक्रमितों की संख्या 21,533 हो गई है. वहीं भोपाल में गुरूवार को 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी. इस तरह से भोपाल में अब तक 433 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, तो वही आज दिनांक को कुल 209 कोरोना से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. भोपाल में अब तक कुल 19,154 संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीतने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं वर्तमान समय में भोपाल में कुल 1,946 एक्टिव केस हैं.वहीं जबलपुर में 14 अक्टूबर को 70 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसको मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 11,863 पहुंच चुका है. वहीं जबलपुर में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इस तरह से जबलपुर में अब तक कुल 186 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं जबलपुर में 14 अक्टूबर को 92 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे, अब तक कुल जबलपुर में 1,781 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं वर्तमान समय में जबलपुर में कुल 896 एक्टिव केस है.इसके अलावा ग्वालियर में आज कुल 50 पॉजिटिव नए मरीज मिले हैं. इस तरह से ग्वालियर में अब तक 11,676 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं अभी तक ग्वालियर में कुल 147 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वही कोरोना से स्वस्थ हुए 49 लोगों को आज डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह से ग्वालियर में अब तक 11,002 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं ग्वालियर में वर्तमान समय में कुल 527 एक्टिव केस है.वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 1046 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,55,276 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,686 हो गया है. 1,260 संक्रमित मरीज बुधवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,38,158 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,432 मरीज एक्टिव हैं.