भोपाल। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम सक्रिय हो गया है. निगम ने अपनी टीमें तैयार कर ली हैं, जो समय- समय उन इलाकों का निरीक्षण कर रही हैं जहां जलभराव की स्थिति बन सकती है. शिकायत के तुरंत बाद मौके पर टीम पहुंच सके, ऐसी जगहों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसके लिए होमगार्ड की टीमें भी तैयार की गई है, जो तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल कर सकें.
जलभराव की समस्या से निपटने के लिए निगम ने बनाई टीमें, संवेदनशील जगहों पर बनाए गए कंट्रोल रूम - bhopal munciple corporation teams
भोपाल में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम की टीमें तैयार हैं. यह टीमें समय-समय उन इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां जलभराव की स्थिति बन सकती है.
![जलभराव की समस्या से निपटने के लिए निगम ने बनाई टीमें, संवेदनशील जगहों पर बनाए गए कंट्रोल रूम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4003659-thumbnail-3x2-img.jpg)
वहीं दो दिन पहले गिरी स्मार्ट सिटी की दीवार पर नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया इसके लिए इंजीनियर और चीफ इंजीनियर को लगाया है. अगर ठेकेदार के काम में कमी है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी और यदि दीवार वाकई कमजोर है, तो उसको पूरी तरह से तोड़ दिया जाएगा. जिससे आगे ऐसी स्थिति पैदा ना हो सके. साथ ही शहरभर में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिससे कहीं भी अगर जलभराव की कोई स्थिति पैदा हो, तो इसके लिए कंट्रोल रूम से तुरंत कार्रवाई की जा सके.
विजय दत्ता ने कहा कि नगर निगम के उच्च अधिकारी भी कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि जानकारी मिलने पर तत्काल नगर निगम टीम मौके पर पहुंच सके. जलभराव के दौरान किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हो सके, इसके लिए निगम की तैयारियां पूरी हैं.