भोपाल।राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसको लेकर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने फील्ड पर काम करने वाले कर्मचारियों को सावधानी बरतने की अपील की है.
निगम कमिश्नर ने ली बैठक, कर्मचारियों को मास्क लगाने के सख्त निर्देश - भोपाल में निगम कमिश्नर ने ली बैठक
नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने आईएसबीटी के निगम कार्यालय में कर्मचारियों की मीटिंग ली. इस दौरान निर्देश दिए हैं कि, शहर में जितने भी नगर निगम के कर्मचारी काम कर रहे हैं, अब वो बिना मास्क और ग्लव्स लगाए दिखे, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विजय दत्ता ने आईएसबीटी के निगम कार्यालय में कर्मचारियों की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि, शहर में जितने भी नगर निगम के कर्मचारी काम कर रहे हैं, अब वो बिना मास्क या ग्लव्स लगाए दिखे, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दे भोपाल में जो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें आम जनता के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी भी हैं. जिसको ध्यान मे रखते हुए निगम कमिश्नर ने कर्मचारियों को सावधानी बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं