भोपाल।राजधानी में पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराएगी. भोपाल कलेक्टर ने पुलिस और अधिकारियों को जनता कर्फ्यू का सख़्ती से पालन कराने के निर्देश दिए है. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि आम जनता के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है. शहर में आज सभी थाना क्षेत्र में अनाउसमेंट की व्यवस्था की गई है, कि बेवजह न घूमे. पेट्रोल पंप और बैंकों को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. दूध भी केवल सुबह 9 बजे तक मिलेगा.
- कलेक्टर ने पुलिस को सख्ती करने के दिए निर्देश
जनता कर्फ्यू के दौरान यह देखने में आ रहा हैं कि कुछ लोग अभी भी जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे है. इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने कहा है कि सभी थाना प्रभारी और उनकी टीम अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराए. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यावसायिक प्रतिष्ठान या दुकान खोलते पाए जाएं तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दुकान को सील कर दुकान मालिक को अस्थाई जेल भेजा जाए. इसके लिए आवश्यक होने पर छोटे-छोटे क्षेत्रों में भी बेरिकेटिंग लगाई जाए.