मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा पर कोरोना का असर, 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 8वीं कक्षा तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश 13 जून तक रहेगा.

School Education Department
स्कूल शिक्षा विभाग

By

Published : Apr 14, 2021, 2:19 AM IST

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. यह अवकाश 15 अप्रैल से 13 जून तक रहेंगे. हालांकि इस दौरान टीचर्स मुख्यालय छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे. राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

20 मार्च से होगी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं

  • राज्य शासन ने जारी किए आदेश

स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव अनुभा श्रीवास्तव द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, मौजूदा कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा एक से 8 तक के सरकारी और अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों के लिए 15 अप्रैल से 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि इन स्कूलों में कार्यरत सरकारी शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश इस शर्त के साथ घोषित किया जाता है कि, संबंधित शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं के पूरा होने तक मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएंगे. बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी लगाए जाने पर यह उपस्थित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details