मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना का कहर, देर रात 4 लोगों की मौत - कोरोना संक्रमण

भोपाल में सोमवार को कोरोना का इलाज करा रहे 4 लोगों की मौत हो गई है. भोपाल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 160 हो गया है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 5673 है.

4 people died in Bhopal on Monday night from Corona
भोपाल में सोमवार को देर रात कोरोना से 4 लोगों की मौत

By

Published : Jul 28, 2020, 8:19 AM IST

भोपाल। शहर में कोरोना संक्रमण हर गली, मोहल्ले तक पहुंच चुका है. सोमवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की देर रात मौत हो गई. प्रशासन के नियम अनुसार सभी का मृतक मरीजों का आज अंतिम संस्कार करवाया जाएगा.

शहर के कई नए क्षेत्र तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. प्रदेश सरकार का कार्य स्थल मंत्रालय भी अब खतरे में दिखाई देने लगा है. दरअसल मंत्रालय से लगातार कई अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. अब तक मंत्रालय में करीब 28 से ज्यादा लोगों को कोरोना हो चुका है. वहीं सोमवार को भी मंत्रालय में एक स्टेनो संक्रमित मिला है, इसके अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निजी सचिव ,कृषि मंत्री कमल पटेल के ओएसडी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बंगले में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं.

बता दें इन सब मरीजों को मिलाकर शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5673 पहुंच गई है. वहीं सोमवार को 99 लोग इससे ठीक होकर वापस अपने घर भी गए हैं, और अब तक 3610 लोग इससे पूरी तरह से जंग जीत चुके हैं और अपने घर वापस जा चुके हैं. शहर में सोमवार को 4 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 160 हो चुका है, सोमवार को 1459 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 177 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं 1255 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details