मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाहकर भी कोरोना योद्धा को नहीं बचा पाई सरकार, कहा- 'पीड़ित परिवार की मिलेगी हर संभव मदद' - कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव

डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि 'डॉक्टर बनते समय उन्हें जो शपथ दिलाई जाती है, उसका एक-एक अक्षर डॉ. शुभम ने सार्थक कर दिखाया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने शोक जताते हुए कहा है कि डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन की खबर बेहद दुखद है. दुख की इस धड़ी में उनके परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं.

corona yoddha
डॉक्टर शुभम उपाध्याय

By

Published : Nov 26, 2020, 11:18 AM IST

भोपाल।आम लोगों की जिंदगी बचाने वाला शख्स आखिरकार जिंदगी से हार गया. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के डॉक्टर शुभम उपाध्याय की बुधवार को भोपाल में मौत हो गई. उनके साथियों ने उनके इलाज के लिए गुहार लगाई थी. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया भी था. जिसके बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने उनके इलाज के लिए पूरी तरह से मदद करने की बात कही थी. लेकिन इलाज के पहले ही कोरोना योद्धा जिंदगी की जंग हार गए.

सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक

डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि 'डॉक्टर बनते समय उन्हें जो शपथ दिलाई जाती है, उसका एक-एक अक्षर डॉ. शुभम ने सार्थक कर दिखाया. उन्होंने देश का एक सच्चा नागरिक होने का परिचय दिया. मैं ऐसे भारत मां के सपूत के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें.

सीएम शिवराज सिंह अपने अगले ट्वीट पर लिखे हैं कि मुझे और पूरे मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है. हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह वज्रपात सहने की क्षमता प्रदान करे. मैं और मध्यप्रदेश सरकार, डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार के साथ खड़ी है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख

डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि, 'कोरोना की भीषण महामारी में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वाले सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन की खबर बेहद दुखद है. उन्होंने कोरोना की इस भीषण महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर कई मरीजों की सेवा करके अपनी कर्तव्यनिष्ठता का परिचय दिया'. कमलनाथ ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि उनके परिजनों की अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह ही आर्थिक मदद की जाए एवं शासन की तरफ से उनकी हरसंभव मदद की जाए.

भोपाल में हुआ डॉक्टर शुभम का निधन

डॉक्टर शुभम उपाध्याय 28 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 10 नवंबर को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल कोविड सेंटर में लाया गया था. वे चिरायु अस्पातल में ICU में भर्ती थे. जानकारी के मुताबिक डॉ शुभम के फेफड़े करीब 95 फीसदी तक खराब हो गए थे. जिसके बाद विशेषज्ञों ने लंग्स ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. उन्हें लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए चेन्नई ले जाना था. इसके लिए मौसम के साफ होने का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन इलाज से पहले ही भोपाल में उन्होंने दम तोड़ दिया.

कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने दी थी जानकारी
डॉक्टर शुभम उपाध्याय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर डॉक्टरों की इस अपील को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया है. BMC के डॉक्टरों से चर्चा करने के बाद CM को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने शुभम उपाध्याय के इलाज का खर्च उठाने का निर्णय लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details