मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेल विभाग ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान, जेल कर्मचारियों के लिए आवास बनाने की घोषणा - Corona Warriors Honored in Prison Department

भोपाल सेंट्रल जेल में आज प्रदेश भर के जेल कर्मचारी अधिकारियों को कोरोना के दौरान सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

Corona Warriors honored
कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान

By

Published : Dec 3, 2020, 9:44 PM IST

भोपाल।भोपाल सेंट्रल जेल में आज प्रदेश भर के जेल कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना के दौरान सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. यहां जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छिंदवाड़ा के डिप्टी जेलर राज कुमार त्रिपाठी की कोरोना से हुई मौत के बाद उनके परिवार के एक सदस्य को जेल विभाग में नौकरी देने का एलान किया.

कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान

'मुसीबत सब पर आती है तो कोई बिखर जाता है कोई निखर जाता है'

कार्यक्रम के दौरान गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुसीबत सब पर आती है, तो कोई बिखर जाता है, तो कोई निकल जाता है. मुसीबत आना पार्ट ऑफ लाइफ है, मुसीबत से बाहर आ जाना आर्ट ऑफ लाइफ है. कोरोना को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि, कोरोना ने बहुत सारे रिश्ते में खटास डाल दी है. अब तक कई लोगों के मन ठीक नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते छिंदवाड़ा के डिप्टी जेलर राजकुमार त्रिपाठी की भी मौत हो गई, लेकिन उनके परिवार के किसी सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. साथ ही उन्होंने जेल डीजी को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल त्रिपाठी के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दिए जाने को लेकर सरकार से अनुशंसा की है. वहीं सिमी जेल ब्रेक मामले के दौरान एक प्रहरी रमाशंकर यादव की हत्या कर दी गई थी. जिसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जेल परिसर के अंदर बने सांस्कृतिक सभागार का नाम आज से रमाशंकर यादव सभागार होगा.

जेल प्रहरी के 282 पद भरे जाएंगे

जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जेल प्रहरी के 282 पद भरे जाएंगे और इसके लिए अलग-अलग जगह परीक्षाएं होगी. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक लगातार अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जेल प्रहरी के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. बीच में 17 दिसंबर को सिर्फ यह परीक्षा आयोजित नहीं होगी. इसके अलावा 11 से 24 दिसंबर तक लगातार परीक्षा का आयोजित की जाएगी. जेल विभाग में प्रहरी के रिक्त पड़े 282 पद जल्द ही भरे जाएंगे.

जेल कर्मचारियों के लिए बनाए जाएंगे आवास

गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस की तर्ज पर जेल विभाग के कर्मचारियों के लिए भी आधुनिक आवास बनाए जाएंगे. इसे लेकर शासन को प्रस्ताव दे दिया गया है. आने वाले दो-तीन सालों में कोई भी जेल कर्मचारी बिना आवास के नहीं रहेगा. सभी को आवास मुहैया कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन भवनों को आधुनिक बनाया जाएगा. यहां बच्चों के खेलने के लिए मैदान से लेकर जिम और लाइब्रेरी भी तैयार की जाएगी. जिससे कर्मचारियों के बच्चे इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकें.

दंडित बंदियों की सजा में एक माह की छूट का ऐलान

जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया है कि दंडित बंदियों की 1 माह की सजा में कमी की जाएगी, यानी कि सजायाफ्ता कैदी की सजा में एक माह की छूट दी जाएगी, उन्होंने कहा कि आज ही से जो दंडित कैदी जेल में दाखिल होंगे, ऐसे कैदियों को इस 1 माह की छूट का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details