मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना योद्धा डॉ. सत्येंद्र मिश्रा पूरी तरह स्वस्थ, जल्द होंगे डिस्चार्ज

हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में डॉ. अपार जिंदल की देखरेख में करीब 12 दिनों तक डॉक्टर सत्येंद्र मिश्र का इलाज चला और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि छह से सात मई तक वह सागर आ सकते हैं.

Satyendra Mishra
डॉ सत्येंद्र मिश्रा

By

Published : May 1, 2021, 10:33 PM IST

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा पिछले एक साल से कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए खुद कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि उनके साथियों को उनके उचित इलाज के लिए सरकार से मदद मांगनी पड़ी थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तत्परता दिखाते हुए सरकारी खर्च पर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का इलाज मशहूर डॉ. अपार जिंदल से कराने का फैसला किया था. उनके इलाज के लिए उन्हें सागर से सड़क मार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भोपाल ले जाया गया था. भोपाल से हैदराबाद के लिए एयरलिफ्ट किया गया था. हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में डॉ. अपार जिंदल की देखरेख में करीब 12 दिनों तक उनका इलाज चला और अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि छह से सात मई तक वह सागर आ सकते हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सागर पहुंचकर फिर कोरोना मरीजों का इलाज करने की इच्छा जताई है.

6-7 मई को हो सकते हैं डिस्चार्ज
डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा को फेफड़ों का गंभीर संक्रमण होने के बाद भोपाल से एयरलिफ्ट कर हैदराबाद भेजा गया था. जहां लगभग पिछले 12 दिनों से यशोदा अस्पताल हैदराबाद में उनका इलाज चल रहा था. उनकी हालत में तेजी से सुधार के बाद उन्हें आईसीयू से निकलकर सांस ठीक करने (रेस्पिरी यूनिट) में भर्ती किया गया. डॉ. मिश्रा की वेंटिलेटर सपोर्ट पहले ही हटा दी गई है. दो-तीन दिन में ऑक्सीजन का लेवल (बगैर ऑक्सीजन लगाये) 95- 97 तक होने की उम्मीद है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो छह मई तक उनकी वहां से छुट्टी हो जाएगी.

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा ने मांगी छुट्टी तो मिला ये जवाब
अपनी सेहत में तेजी से सुधार होने के बाद डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा ने आज यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टरों से कहा कि अब मेरी सेहत ठीक है मेरी छुट्टी कर दीजिए. इसके जवाब में वहां के डॉक्टरों ने कहा कि डॉक्टर मिश्रा आपके हिसाब से हम लोगों ने आपका इलाज कर दिया लेकिन छुट्टी तो हमारे हिसाब से ही होगी. डॉक्टर के जवाब पर उन्होंने भी सहमति जताते हुए कहा कि ठीक है, जो आप समझें. डॉ. मिश्रा की सेहत में तेजी से हुए सुधार को लेकर यशोदा अस्पताल का पूरा स्टाफ बहुत प्रसन्न है. उनका कहना है कि लाखों में एकाध मरीज होता है, जो इतने जल्दी ठीक होता है.

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा ने वीडियो जारी कर सभी का किया धन्यवाद

डॉ मिश्रा ने कहा - जल्द हाजिर होंगे मरीजों की सेवा में
डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा ने अपनी सेहत में सुधार होने पर वहां के डॉक्टरों से कहा कि हजारों-लाखों शुभचिंतकों की दुआएं और आपकी दवाओं के कारण हम जल्दी ठीक हो गए. जल्दी ही फिर हम मरीजों की सेवा में हाजिर हो जाएंगे. डॉ. सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. अपना आत्मविश्वास मजबूत रखें, आपको कुछ नहीं होगा. डॉ मिश्रा के परिजनों ने भी उनकी सेहत में सुधार पर खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details