मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना योद्धा की मासूम बेटी ने सीएम शिवराज से लगाई मदद की गुहार - कोरोना योद्धा की मौत

करोना योद्धा की पत्नी और 5 साल की बेटी ने सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगाई है, डायल 100 के चालक योगेन्द्र सोनी की 29 अप्रैल को इलाज के अभाव में मौत हो गई थी.

calls for help
मदद की गुहार

By

Published : Jun 1, 2020, 10:56 PM IST

भोपाल। करोना योद्धा की पत्नी और 5 साल की बेटी ने सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगाई है, डायल 100 के पायलट योगेन्द्र सोनी की 29 अप्रैल को इलाज के अभाव में मौत हो गई थी. अब मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद वो डायल 100 चला रहे थे, मृतक की मासूम बेटी ने भी वीडियो जारी कर मदद मांगी है.

मदद की गुहार
मदद की गुहार
मदद की गुहार

मृतक योगेन्द्र सोनी की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद 14 अप्रैल को सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 28 अप्रैल को सभी कोरोना से जंग जीतकर घर वापस लौट आए थे, जब पत्नी घर पहुंची तो योगेन्द्र के पेट में काफी दर्द हो रहा था, योगेन्द्र सोनी की दोनों किडनी खराब थी, उनका तीन साल से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने पर योगेन्द्र सोनी का इलाज करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिवार योगेन्द्र को 1250 अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका डायलिसिस हुआ, लेकिन इलाज सही नहीं मिलने से योगेन्द्र की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details