भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संचालनालय स्वास्थ्य सेवा मध्यप्रेदश ने शनिवार की शाम हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसमें आज 200 से अधिक नए केस सामने आए हैं.
मध्यप्रदेश में 3457 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 211 की मौत - कोरोना वायरस
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार देर रात तक मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3457 पहुंच गई. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में 1727 और भोपाल में 679 मरीज हो गए हैं. कोरोना के कहर से अब तक 211 की मौत हो चुकी.
भोपाल
इस तरह मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना से 211 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1480 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और स्वस्थ होकर घर लौटे.