भोपाल। कोरोना की पाबंदियां खत्म हो गई थी और लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, लेकिन हाल ही में कोरोना ने सबको मुसीबत में और चिंता में डाल दिया है. जानकारी के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट (new variant of corona) ओमीक्रोन का सब वैरीअंट है, जिसका नाम BA 5.1.7 है. यह वायरस काफी तेजी से फैलता है और तकरीबन एक बार में 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. अब भारत में भी कोरोना को लेकर चिंता बढ़ने लगी है. वहीं एमपी सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पैनिक ना होने की बात कही है. साथ ही मध्यप्रदेश कोविड सलाहकार समिति के सदस्य एसपी दुबे ने भी लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील:चीन के साथ ही अमेरिका जैसे देशों में इसके कोहराम मचाने की खबरें लगातार सामने आ रही है. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी देश में नई गाइडलाइन जारी कर दी है. वही इसको लेकर एक्सपर्ट्स सावधानी बरतने की सलाह देते हैं (mp exports said people came out wearing masks). मध्यप्रदेश कोविड सलाहकार समिति के सदस्य एसपी दुबे के अनुसार जो नया वेरिएंट आया है, उसकी जिनोम सीक्वेंसिंग के बाद ही कह पाना ज्यादा बेहतर होगा कि यह कितना खतरनाक है, लेकिन अभी से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. अब जब लोग बाहर निकले तो भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर जाएं, क्योंकि इसके बढ़ने का एक कारण यह भी है कि लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया है. वहीं दूसरी ओर टेस्टिंग की कमी को भी एक कारण मानते हैं. उनका कहना है कि अभी टेस्टिंग उतनी नहीं हो रही है. जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ेगी तो निश्चित ही और पॉजिटिव केस सामने आएंगे. इसलिए लोगों को अभी से सतर्क रहने की जरूरत है.