भोपाल|मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. जिसे देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन अब अपनी वेबसाइट पर कोरोना से संबंधित जानकारियां आम जनता को उपलब्ध करा रहा है. जिसमें कोरोना संक्रमण के संबंध में कंटेनमेंट क्षेत्र, ग्रीन जोन, संक्रमित लोगों की संख्या, एक्टिव मरीजों की संख्या के नक्शे भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. कोरोना के संबंध में जिला प्रशासन भोपाल द्वारा समय-समय पर जारी आदेश और निर्देश भी वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.
भोपालः अब जिला प्रशासन की वेबसाइट पर आसानी से मिलेंगी कोरोना संबंधित जानकारियां
भोपाल जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए अपनी वेबसाइट पर कोरोना संबंधित जानकारियां देनी शुरु कर दी हैं. जिसमें सभी लोग कंटेनमेंट क्षेत्र, रेड जोन, एक्टिव मरीजों की संख्या और उनके क्षेत्र को बड़ी आसानी से देख सकते है.
जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि, आम लोगों की सुविधा और सुरक्षात्मक उपाय को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन की वेबसाइट पर कोरोना संबंधित जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि, वेबसाइट को लॉगिन करके आप अपने आसपास के क्षेत्रों के एक्टिव मरीजों की संख्या के साथ ही विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए आदेश निर्देश भी देख सकते हैं.
कलेक्टर ने कहा कि, आमजन के साथ-साथ पत्रकारों के द्वारा लगातार कई सवाल जवाब पूछे जाते हैं, जिसे देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन की वेबसाइट पर कोरोना से संबंधित जानकारी दी जा रही है. जिसमें जोन, प्रतिबंधात्मक आदेश आदि की समस्त जानकारी उपलब्ध रहेगी, कोई भी व्यक्ति कभी भी जिला प्रशासन की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकता है.