मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 257 पहुंचा, अबतक 17 की हुई मौत - भोपाल में कोरोना वायरस

MP में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 257 पहुंच गया है. वहीं राजधानी भोपाल में आज एक दिन में 22 नए मामले सामने आये हैं. अभी तक कोराना से प्रदेश में कुल 17 की मौत भी हो चुकी है.

Corona virus infectives reach 257 in MP
MP में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 257 पहुंचा

By

Published : Apr 6, 2020, 11:08 PM IST

भोपाल।MP में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक इसकी संख्या 257 पहुंच गई है. वहीं राजधानी भोपाल में आज एक दिन में 22 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें 16 स्वास्थ्य कर्मी, 3 पुलिस कर्मी और 3 पुलिस कर्मियों के परिजन शामिल हैं.

आज के आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य आयुक्त फ़ैज अहमद किदवई के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 257 पॉजिटिव केस हुए हैं, जिनमें से 17 की मौत दर्ज की गई है और 11 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

राजधानी भोपाल में आज 22 नए केस सामने आये. इस प्रकार अब तक भोपाल शहर में कुल 62 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव हो गये हैं. प्रदेश के विदिशा और बैतूल में आज एक-एक नए केस सामने आये हैं. पॉजिटिव आए ये सभी लोग या तो स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है या फिर जमात से आए हुए व्यक्तियों में से एक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details