भोपाल। प्रदेश की राजधानी में बाजार खोलने की तैयारी है. ऐसे में 1 दिन पहले व्यापारियों के लिए बड़े लेवल पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन का काम किया गया. इसका शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया. सारंग ने बताया कि शहर में 42 और स्थानों पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस वैक्सीनेशन अभियान को व्यापारियों ने ही नारा दिया है. 'वैक्सीनेशन लगाइए दुकान खोलिए.'
बाजारों को गुरुवार से खोलने की तैयारी
दरअसल, लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया जारी रही है. ऐसे में शहर के बाजारों को गुरुवार से खोलने की तैयारी है. बाजार में भीड़ रहेगी और दुकानदार भी कोरोना के जाल में न फंस जाएं. ऐसे में उनका वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में टीमों का भी गठन किया गया है. खुद विश्वास सारंग ने न्यू मार्केट स्थित हनुमान मंदिर के पास से इन कैंपों की शुरुआत की है, जिसमें व्यापारियों को दुकान खोलने से पहले वैक्सीनेशन किया गया. कैंप में ही आधार कार्ड के माध्यम से उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया और उनको वैक्सीन लगाई गई.
व्यापारियों ने लगवाई वैक्सीन
मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि गुरुवार से जब बाजार खुलेंगे, इस दौरान सबसे ज्यादा खतरा आमजन और व्यापारियों को ही होगा. ऐसे में अगर व्यापारियों को पहले से ही वैक्सीन लग जाती है तो यह खतरा कहीं ना कहीं कम हो जाएगा. इसके के चलते अधिक से अधिक व्यापारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस वैक्सीनेशन अभियान को खुद व्यापारियों ने ही स्लोगन दिया है कि वैक्सीन लगाइए दुकान खोलिए, स्लोगन का असर ये हुआ कि व्यापारी दुकान खुलने के पहले वैक्सीन लगाते हुए यहां पर नजर आए.