भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारियों का कहना है कि 12 से 14 साल तक के बच्चों को कार्बीवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे. टीकाकरण की पूरी गाइडलाइन तय कर ली गई है. इसी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और शिक्षा विभाग काम करेगा. अधिकारियों ने बताया कि जिलों में हर दिन कितने बच्चों को टीका लगाया जाए, यह जिला स्तर से ही तय किया जाएगा.
बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए ये है गाइडलाइन
एनएचएम के सूत्रों के अनुसार नई वैक्सीन होने की वजह से दुष्प्रभावों पर नजर रखने के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई हैं. कुछ स्कूलों का एक सेक्टर बनाया जाएगा. हर सेक्टर के लिए एक डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों की टीम रहेगी. पहले की तरह ही टीका लगवाने के बाद बच्चों को आधे घंटे के लिए स्कूल में ही निगरानी कक्ष में बैठना होगा. हर स्कूल में तीन कक्ष बनाए जाएंगे. एक कक्ष प्रतीक्षा के लिए, दूसरा टीकाकरण और तीसरा निगरानी के लिए होगा. स्कूलों को जिम्मेदारी दी गई है कि अगर माता-पिता बच्चों के टीकाकरण के लिए तैयार नहीं होते तो उनकी काउंसलिंग की जाए.
2008 से 2010 के बीच जन्म वाले बच्चों को लगेंगे टीके