भोपाल। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज से मध्य प्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. प्रदेश में पहले दिन 825 केंद्रों पर 1 लाख 21 हजार वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. बता दें कि, हर केंद्र पर रोज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा.
कलेक्टर, संभाग कमिश्नर और डीआईजी ने लगवाई वैक्सीन
कलेक्टर कार्यालय में बने टीकाकरण केंद्र पर भोपाल संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत, कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने वैक्सीन लगवाया. दरअसल पहले चरण के लिए प्रदेश में 3 लाख 31 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिन्हें 4 दिन में टीका लगाने का लक्ष्य है. इस दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी भी मौजूद रहे.
वैक्सीन का दूसरा डोज: कलेक्टर-DIG ने लगवाया टीका - कोरोना का टीका
मध्य प्रदेश में 825 केंद्रों पर 1 लाख 21 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. इसी के मद्देनजर आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर भोपाल संभाग आयुक्त, कलेक्टर और डीआईजी वैक्सीन लगवाने पहुंचे.
इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि आज सभी जिलों में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू किया गया है. मध्य प्रदेश वैक्सीन के मामले में देश में पहले स्थान पर है. आज 800 से ज्यादा केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है. वहीं पहले चरण में छूटे हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन को लेकर मंत्री ने कहा कि जब रजिस्ट्रेशन हुआ था, तभी से जानकारी मांगी गई थी, लकिन कुछ लोगों ने देरी कर दी. इसलिए वह अभी छूट गए हैं, पर उन्हें एक बार और मौका दिया जाएगा.