मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

GMC में टीकाकरण केंद्र, ऐसी होगी वैक्सीन लगाने की पूरी प्रकिया - मध्य प्रदेश में वैक्सीन को लगाने की तैयारियां

16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा. मध्य प्रदेश में वैक्सीन को लगाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और 16 जनवरी को उद्घाटन समारोह होने के बाद पहले चरण के डोज हेल्थ वर्कर्स को दिए जाएंगे, जिसे पांच दिन में पूरा करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग में रखा है.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/madhya-pradesh-nle/thumbnail/12-January-2021/10215995_567_10215995_1610451550744.png
http://10.10.50.75:6060//finalout2/madhya-pradesh-nle/thumbnail/12-January-2021/10215995_567_10215995_1610451550744.png

By

Published : Jan 12, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 5:44 PM IST

भोपाल: जिस वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से देश में किया जा रहा था वह अब गई है और 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान भी शुरू हो जाएगा. मध्य प्रदेश में वैक्सीन को लगाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और 16 जनवरी को उद्घाटन समारोह होने के बाद पहले चरण के डोज हेल्थ वर्कर्स को दिए जाएंगे, जिसे पांच दिन में पूरा करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग में रखा है.

ऐसा है GMC का टीकाकरण केंद्र

गांधी मेडिकल कॉलेज में बनाया गया टीकाकरण केंद्र

शहर के शासकीय गांधी मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है, जिसका निरीक्षण चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया.जीएमसी में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में 5 टीमें काम करेंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जा सके. इस सेंटर में एक दिन में करीब 500 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

बनाएं गए 4 वैक्सीन रूम

टीकाकरण के दौरान सेंटर में भीड़ ना हो इसलिए यहां चार वैक्सीन रूम बनाए गए हैं. जिस भी व्यक्ति को टीका लगाया जाना है सबसे पहले उसका रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर चेक किया जाएगा उसके बाद वैक्सीन रूम में टीका लगाया जाएगा. टीका लगने के बाद बाद व्यक्ति की निगरानी करीब 24 घंटे तक रखी जाएगी ताकि यह देखा जा सके कि कहीं किसी तरह के आफ्टर इफेक्ट तो नहीं दिख रहे हैं, इसके लिए सेंटर में चार ऑब्जरवेशन रूम बनाए गए हैं करीब आधे से 1 घंटे यहां पर ऑब्जर्वेशन में व्यक्ति को रखने के बाद फिर उसे 24 घंटे के लिए हमीदिया अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा टीकाकरण

मिली जानकारी के मुताबिक जीएमसी के टीकाकरण सेंटर में वैक्सीनेशन का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रखा गया है. टीकाकरण के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं जिसमें शिफ्ट के मुताबिक चिकित्सकों और नर्सों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

डिविजनल कोल्ड स्टोरेज से आएगी वैक्सीन

राजधानी में बनाए गए डिविजनल कोल्ड पॉइंट से रोजाना वैक्सीन के डोज़ में जीएमसी लाए जाएंगे इनकी संख्या हर दिन संबंधित अधिकारी तय करेंगे कि कितनी डोज़ सेंटर में लाने की जरूरत है. शाम को वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद बची हुई डोज़ो को वापस डिविजनल कोल्ड स्टोरेज में भेज दिया जाएगा.

हो गयी है पूरी तैयारी

आज जीएमसी में निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और यह बताया कि हमने टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली और जैसे ही वैक्सीन आएंगी हम जल्द से जल्द उसे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लेंगे.

कल आ सकती है वैक्सीन

जहां एक ओर टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तो वही यह जानकारी सामने आ रही है कि कल सुबह तक राजधानी में वैक्सीन की पहली खेप आ सकती है जिनकी संख्या करीब 5 लाख के आसपास होगी.

सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशिल्ड मिल रही प्रदेश को

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशिल्ड ज्यादा मात्रा में आ रही है इसके साथ ही कुछ मात्रा में भारत बायोटेक की को -वैक्सीन भी प्रदेश को मिल रही है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details