भोपाल: जिस वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से देश में किया जा रहा था वह अब गई है और 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान भी शुरू हो जाएगा. मध्य प्रदेश में वैक्सीन को लगाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और 16 जनवरी को उद्घाटन समारोह होने के बाद पहले चरण के डोज हेल्थ वर्कर्स को दिए जाएंगे, जिसे पांच दिन में पूरा करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग में रखा है.
गांधी मेडिकल कॉलेज में बनाया गया टीकाकरण केंद्र
शहर के शासकीय गांधी मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है, जिसका निरीक्षण चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया.जीएमसी में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में 5 टीमें काम करेंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जा सके. इस सेंटर में एक दिन में करीब 500 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
बनाएं गए 4 वैक्सीन रूम
टीकाकरण के दौरान सेंटर में भीड़ ना हो इसलिए यहां चार वैक्सीन रूम बनाए गए हैं. जिस भी व्यक्ति को टीका लगाया जाना है सबसे पहले उसका रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर चेक किया जाएगा उसके बाद वैक्सीन रूम में टीका लगाया जाएगा. टीका लगने के बाद बाद व्यक्ति की निगरानी करीब 24 घंटे तक रखी जाएगी ताकि यह देखा जा सके कि कहीं किसी तरह के आफ्टर इफेक्ट तो नहीं दिख रहे हैं, इसके लिए सेंटर में चार ऑब्जरवेशन रूम बनाए गए हैं करीब आधे से 1 घंटे यहां पर ऑब्जर्वेशन में व्यक्ति को रखने के बाद फिर उसे 24 घंटे के लिए हमीदिया अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा टीकाकरण
मिली जानकारी के मुताबिक जीएमसी के टीकाकरण सेंटर में वैक्सीनेशन का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रखा गया है. टीकाकरण के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं जिसमें शिफ्ट के मुताबिक चिकित्सकों और नर्सों की ड्यूटी लगाई जाएगी.