मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशनः कोई एक तारीख तय नहीं, इंतजार कर रहे लोग - भोपाल में वैक्सीनेशन

भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का काम रुक गया है. ज्यादातर टीकाकरण केंद्रों से लोग वापस लौट रहे है. ऐसे में सरकार ने 29 और 30 अप्रैल को टीकाकरण कार्यक्रम रोकने का निर्णय लिया. इसके अलावा सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी पहला डोज लगवा दिया था. उन्हें भी अपने दूसरे डोज की प्रतीक्षा है. वहीं दूसरी ओर 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी कर दी.

Corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 30, 2021, 5:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों न होने से टीकाकरण का काम लगभग रुक सा गया है. केंद्र सरकार ने आनन-फानन में 18 से 45 साल तक के लोगों को भी वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी. पहले से ही 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा था. काफी सारी आबादी के दूसरे डोज का समय आ गया है. काफी लोगों की दूसरे डोज की तारीख निकल चुकी है. ऐसे में वैक्सिनेशन के लिए कोई नियत तिथि अभी तक सरकार नहीं दे पाई है. ऐसे में सबसे दिलचस्प बात यह होगी कि, जो बुजुर्ग अपने दूसरे डोज के लिए टीकाकरण केंद्रों के चक्कर काट रहे है या काट चुके है. उनके मानस पटल पर क्या प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि कमोवेश यही स्थिति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद भी बन रही है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर्ता
  • 5 मई को वैक्सीनेशन की उम्मीद

प्रदेश सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के लिए संबंधित कंपनियों को वैक्सीन सप्लाई के आर्डर दिए हैं. लेकिन दोनों कंपनियों से संपर्क करने के बाद पता चला कि 1 तारीख को कंपनीया वैक्सीन के डोसेज नहीं दे पाएगी. इसलिए 1 मई से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा. 45 से अधिक वाले लोगों को 3 मई और 18 साल से अधिक वाले लोगो को 5 मई के बाद ही कोरोना वैक्सीन के डोज लग पाने की उम्मीद है. वैक्सीन की उपलब्धता को ले कर अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

वैक्सीन खत्म होने पर रोका टीकाकरण, कैसे पूरा होगा तीसरा चरण?

  • अप्लाई किया पर तारीख नहीं बताई

ईटीवी भारत ने ऑनलाइन वैक्सीनेशन के लिए अप्लाई करने वाले एक व्यक्ति राम रघुवंशी से बात की तो उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में उनका रजिस्ट्रेशन तो, हो गया है, लेकिन उनको कोई तारीख नहीं दी गई. ना ही ये बताया गया कि उनका वैक्सीनेशन किस सेंटर पर होना है. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1075 पर बात करने पर बताया गया कि 45 साल से नीचे के लोगों को कोवैक्सीन का डोज लगना है, जो कि अभी स्टॉक में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details