मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के 51 जिलों में हुआ ड्राई रन, वैक्सीन वितरण के लिए तैयार एमपी - Corona vaccine

मध्यप्रदेश के 51 जिलो में कोरोना वैक्सीन का ड्राई किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नए कार्यालय से अधिकारियों के साथ बैठकर कर ड्राई रन का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए.

Health Minister Dr. Prabhu Ram Chaudhary held a meeting
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने की बैठक

By

Published : Jan 8, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 1:57 PM IST

भोपाल।भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए सभी प्रदेश अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं आज मध्यप्रदेश के 51 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. प्रदेश में वैक्सीन के संग्रहण और वितरण को लेकर जिलों में कैसी तैयारियां हैं और ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने ऑनलाइन जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने की बैठक

जल्द मिलेगी प्रदेश को वैक्सीन

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मध्यप्रदेश को जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिलेगी. वैक्सीन वितरण की तैयारियों को लेकर चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. इसके साथ ही जिला स्तर पर भी टास्क फोर्स कमेटी बनाई गई है. वैक्सीन को लेकर जो भी तैयारियां है वह हम कर चुके हैं. हमारा स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से ट्रेन हैं. आज प्रदेश के जिन जिलों में ड्राई रन का आयोजन हुआ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. राज्य स्तर पर 4 और डिविजनल स्तर पर 3 पॉइंट बनाये गए.

पांच दिन में होगा स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने बताया कि पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. हमारा लक्ष्य है कि हम 5 दिन में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण को पूरा करें. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स, पुलिस कर्मी, नगरीय प्रशासन विभाग के कर्मी, राजस्व विभाग के कर्मियों को टीका लगेगा. इसके बाद दूसरे फेस में 50 से अधिक उम्र के व्यक्तियों को और 50 से कम उम्र के उन व्यक्तियों को टीका लगेगा जो किसी बीमारी से पीड़ित है.

5 लाख डोज मिलने की उम्मीद

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि हमें उम्मीद है कि प्रदेश में पहले फेस के लिए वैक्सीन के 5 लाख डोज मिल सकते है. जिनमें से प्रदेश के करीब 4 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह लगाई जाएगी. उसके बाद बचे हुए डोज अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को लगाने की हमारी योजना है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details