भोपाल।भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए सभी प्रदेश अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं आज मध्यप्रदेश के 51 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. प्रदेश में वैक्सीन के संग्रहण और वितरण को लेकर जिलों में कैसी तैयारियां हैं और ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने ऑनलाइन जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
जल्द मिलेगी प्रदेश को वैक्सीन
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मध्यप्रदेश को जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिलेगी. वैक्सीन वितरण की तैयारियों को लेकर चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. इसके साथ ही जिला स्तर पर भी टास्क फोर्स कमेटी बनाई गई है. वैक्सीन को लेकर जो भी तैयारियां है वह हम कर चुके हैं. हमारा स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से ट्रेन हैं. आज प्रदेश के जिन जिलों में ड्राई रन का आयोजन हुआ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. राज्य स्तर पर 4 और डिविजनल स्तर पर 3 पॉइंट बनाये गए.