मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona Vaccination: वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे सोनसाय बैगा - मंडला न्यूज

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने की बीड़ा प्रदेश के विख्यात लोक कलाकार सोनसाय बैगा ने उठाया है. उन्होंने समाज के साथ ही सभी लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है.

Sonsai Baiga
सोनसाय बैगा

By

Published : Jun 5, 2021, 8:32 AM IST

मंडला।जिले में करीब 79 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं. ऐसे में यहां कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. प्रदेश के ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार सोनसाय बैगा अपने समाज के साथ ही सभी लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं.

सोनसाय बैगा ने की लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील
सोनसाय बैगा ने की ये अपील
दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत तरह की अफवाहों के चलते लोग कोरोना वैक्सीनेशन कराने में रुचि ही नहीं ले रहे. ऐसे में यहां ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है, जिसके चलते बैगा समाज संस्कृति प्रकोष्ठ के संरक्षक और प्रदेश के जाने माने लोक कलाकार सोनसाय बैगा आदिवासी और बैगा समाज से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. वहीं खुद के द्वारा वेक्सीनेशन कराने के बाद सभी से इसके फायदे के बारे में जानकारी दे रहे हैं. कान्हा नैशनल पार्क, खटिया नारंगी के रहने वाले सोनसाय बैगा का कहना है कि कोरोना जैसी बीमारी किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है. कोरोना की वैक्सीन इस बीमारी से बचाव का सबसे अच्छा माध्यम है और सभी को टीका जरूर लगवाना चाहिए.


सोनसाय बैगा ने कराया वैक्सीनेशन

कोविड 19 का टीका लगवाने के बाद सोनसाय बैगा पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इसलिए सारी अफवाहों को दरकिनार कर सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. वहीं प्रशासन को भी लोक कलाकार या इन समाज के सम्मानित व्यक्तियों कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने समझाइस के लिए सामने लाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details