मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से कोरोना अपडेट - भोपाल न्यूज

राजधानी भोपाल में रविवार तक 8539 मरीज कोरोना से संक्रमित है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 8539 है, जो लगातार चिंताएं बढ़ा रहा है.

corona
कोरोना

By

Published : Apr 18, 2021, 1:06 PM IST

भोपाल। प्रदेश भर में कोरोना का कहर लगातार बरपा रहा है. कोरोना मरीजों के संक्रमित होने से लेकर मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. यहीं हाल राजधानी भोपाल का भी है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

कोरोना अपडेट

शहर में कोरोना की स्थिति क्या है ?

वर्तमान में भोपाल में 8539 मरीज संक्रमित है. हालात बेहाल है.

शहर में एक्टिव केस कितने हैं ?

एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 8539 है.

शहर की आबादी कितनी है ?

भोपाल में 23 लाख 90 हजार आबादी है. वहीं कोलार में 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.

शहर में कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति क्या है ?

एम्स में 66 में से 66 ऑक्सीजन, वेंटिलेटर 66 में 66 भरे है.

GMC में 300 में से 300 ऑक्सीजन, 300 में 300 भरे वेंटिलेटर.

Jp में 103 में से 103 ऑक्सीजन, वेंटिलेटर 30 में 30 भरे है.

चिरायु अस्पताल में 450 में से 450 ऑक्सीजन, वेंटिलेटर 260 में से 259 भरे है.

वर्तमान में कौन-कौन सी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी ?

किराना दुकानों से होम डिलीवरी हो सकेगी. सब्जी और दूध की बिक्री पर छूट रहेगी. मंदिर, धार्मिक स्थल समेत जुलूस और सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक रहेगी.

शहर में दवाओं की स्थिति क्या है ?

रेमडेसिविर की किल्लत है. ऑक्सीजन की समस्या है.

श्मशान घाटों की स्थिति क्या है ?

विश्राम घाट में 78 मृतक शवों का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें से 64 कोरोना देह और 14 सामान्य देह थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details