मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना अपडेट - भोपाल कोरोना रिपोर्ट

प्रदेश भर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. ऐसे ही हालात राजधानी भोपाल में भी है. यहां शनिवार को कुल 736 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

corona-update
कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 11, 2021, 11:09 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

  • शहर में कोरोना की स्थिति का क्या है हाल ?

शहर में अब तक 57334 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 736 नए मरीज शनिवार को मिले है.

  • शहर में कोरोना से मौतें और एक्टिव केस कितने है ?

अब तक शहर में 645 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल 5088 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है.

  • शहर की आबादी कितनी है ?

आबादी के अनुसार, शहर के मुख्य इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. कोलार में 9 दिन का लॉकडाउन, रोहित नगर फेस में 1 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

  • शहर में कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति क्या हैं हाल ?

1. एम्स में 66 में से 43 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर में 66 में से 47 भरे है.

2. GMC में 220 में से 99 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर में 300 में से 224 भरे है.

3. एलएन मेडिकल में 450 में से 430 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर में 100 में से 94 भरे है.

4. जेपी अस्पताल में 103 में से 58 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर में 20 में से 15 भरे है.

5. बंसल अस्पताल में 84 में से 80 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर में 60 में से 44 भरे है.

6. कस्तूरबा अस्पताल में 33 में से 29 ऑक्सीजन और आईसीयू में 6 में से 5 भरे है.

  • शहर में प्रभावित कॉलोनी और कंटेनमेंट जोन कौन-कौन से हैं ?

50 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है, जिसमें आकृति एको सिटी, बीरसा हीगेट, शाहपुरा, कोलार सहित अन्य स्थान शामलि है.

  • वर्तमान में कौन-कौन सी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी ?

मिल्क पार्लर, दवाई दुकान, किराना, इंडस्ट्री के अलावा सभी अत्यावश्यक सेवाएं लॉकडाउन के दौरान चालू रहेंगी.

  • शहर में दवाओं की स्थिति क्या है ?

रेमेडीसीवीर की किल्लत अधिक है.

  • शहर श्मशान घाटों की स्थिति क्या है ?

बड़ी संख्या में मौत के आंकड़े बढ़ रहे है. 30 नई चिता स्थल बनाए गए है. खंडवा से लकड़ी मंगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details