भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
- शहर में कोरोना की स्थिति का क्या है हाल ?
शहर में अब तक 57334 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 736 नए मरीज शनिवार को मिले है.
- शहर में कोरोना से मौतें और एक्टिव केस कितने है ?
अब तक शहर में 645 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल 5088 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है.
- शहर की आबादी कितनी है ?
आबादी के अनुसार, शहर के मुख्य इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. कोलार में 9 दिन का लॉकडाउन, रोहित नगर फेस में 1 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.
- शहर में कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति क्या हैं हाल ?
1. एम्स में 66 में से 43 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर में 66 में से 47 भरे है.
2. GMC में 220 में से 99 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर में 300 में से 224 भरे है.
3. एलएन मेडिकल में 450 में से 430 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर में 100 में से 94 भरे है.