मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में शनिवार को 40 रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

भोपाल में शनिवार को 40 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों की 17 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं, कुल मिलाकर भोपाल संभाग में आज 57 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 6 मौतों की पुष्टि की है.

Corona update in Capital Bhopal
राजधानी भोपाल में शनिवार को 40 रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 10, 2020, 8:01 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. भोपाल में 40 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों की 17 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं, कुल मिलाकर भोपाल संभाग में 57 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 6 मौतों की पुष्टि की है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में कुल 1287 सैंपल प्राप्त हुए जिसमें से भोपाल के 40 और आसपास के क्षेत्रों के 17 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं आज 898 सैंपल के टेस्ट किए गए. संक्रमित मरीजों में गांधी मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टर भी शामिल हैं. जिनमें से एक मेडिसिन विभाग का जूनियर डॉक्टर है. इसके साथ ही एक थाना प्रभारी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शहर के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से 15 और मंगलवारा से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. संदिग्धों में स्वास्थ्य विभाग के भी कुछ कर्मी शामिल हैं.

वहीं सीहोर की एक महिला जिसका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा था उसकी मौत हुई है. साथ ही कुछ सन्दिग्ध जिनकी मौत के बाद सैंपल लिए गए थे उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिनकी संख्या 5 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details